ई-दक्ष केंद्र में सीपीसीटी (CPCT) का प्रशिक्षण प्रारंभ, शासन द्वारा अधिकृत केंद्र में होगा सीपीसीटी प्रशिक्षण
माननीय कलेक्टर बालाघाट के निर्देशानुसार शासन द्वारा कराये जा रहे इस कोर्स के लिए इच्छुक अभ्यर्थी शासकीय तथा अशासकीय नौकरियों हेतु आवश्यक कंप्यूटर कोर्स सीपीसीटी के लिए पुराने कलेक्टर कार्यालय स्थित ई-दक्ष केंद्र में पंजीयन करवा सकते हैं | आधुनिक कंप्यूटर से सुसज्जित लैब में कंप्यूटर और टाइपिंग के अलावा आईटी संबंधी परीक्षापयोगी महत्वपूर्ण जानकारियां सैन्धान्तिक और प्रायोगिक तौर पर प्रशिक्षकों द्वारा बताई जायेगी | प्रशिक्षण के दौरान कंप्यूटर संबंधी समस्त आवश्यक जानकारियां जैसे आधारभूत ज्ञान, इन्टरनेट & ई-मेल, एडवांस एम एस ऑफिस, साइबर सुरक्षा, क्लाउड कंप्यूटिंग आदि महत्वपूर्ण विषय पढाये जायेंगे | इन्टरनेट कनेक्टिविटी की उपलब्धता वाले प्रशिक्षण केंद्र में परीक्षा उतीर्ण करने हेतु प्रैक्टिस टेस्ट भी करवाए जायेंगे |इसके अलावा केंद्र में हिंदी और अंग्रेजी टाइपिंग भी बहुत सरल और साधारण तरीके से सिखाई जाते है साथ ही प्रतियोगिता परीक्षाओं हेतु उचित मार्गदर्शन भी प्रदान किये जाते हैं | इस केंद्र से प्रशिक्षण प्राप्त कर बहुत से अभ्यर्थी सीपीसीटी का स्कोर कार्ड भी अच्छे अंको से प्राप्त कर चुके है | प्रशिक्षण का पंजीयन तथा प्रशिक्षण ई-दक्ष केंद्र कार्यालय में ही होगा | प्रशिक्षण हेतु प्रशिक्षार्थियों की संख्या सीमित है | इच्छुक अभ्यर्थी अधिक जानकारी के लिए 9977851582 तथा 07632240430 नंबर पर अथवा बस स्टैंड के पास स्थित ई-दक्ष केंद्र ( पुराना कलेक्टर कार्यालय ) में कार्यालयीन समय में संपर्क कर सकते हैं