बंद करे

कार्यालय आदर्श जिला दिव्यांग पुर्नवास केन्द्र बालाघाट में 06 रिक्त पदों की पूर्ति हेतु अनंतिम सूची

प्रकाशित तिथि : 27/03/2025

कार्यालय सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण जिला बालाघाट

!! प्रेस विज्ञप्ति !!

क्रमांक/ 346 /स्था./भर्ती/डीडीआरसी./2025

 बालाघाट, दिनांक 27.03.2025

                                कार्यालय आदर्श जिला दिव्यांग पुर्नवास केन्द्र बालाघाट में 06 रिक्त पदों की पूर्ति हेतु अनंतिम सूची प्रेस विज्ञप्ति कार्यालयीन पत्र क्रमांक/1096/स्था./भर्ती/डी.डी.आर.सी./2024 बालाघाट दिनांक 17.12.2024 के द्वारा जारी अनंतिम सूची पर दावा-आपत्ति दिनांक 26.12.2024 तक आमंत्रित किये गए थे। उक्त दावा-आपत्ति का समिति द्वारा निराकरण कर रिक्त पदो की पूर्ति हेतु निम्नानुसार अंतिम चयन /प्रतिक्षा सूची प्रकाशित की जाती है:-

क्रं.

पदनाम

अंतिम चयनित अभ्यर्थी का नाम/पता

अंतिम प्रतिक्षारत अभ्यर्थी का नाम/पता

01

02

03

04

1

क्लीनिकल मनोचिकित्सक/पुनर्वास मनोचिकित्सक (कोई एक पद)         

योगिता कुमारी /श्री. शिवचरण , प्लाट न. 07 स्वदेश नगर नियर अशोका गार्डन पुलिस लाईन भोपाल म.प्र.

निरंक (कोई भी शेष आवेदक पात्र नही होने से प्रतिक्षारत सूची निरंक)

2

बहु उद्देश्यीय पुनर्वास कार्यकर्ता

अरूण पटेल /पुनमचंद पटेल, वार्ड कपोरी बिल्डींग गल्ला मंडी जिला सिहोर म.प्र

1. शेरसिंह /विरेन्द्र सिंह, विजयपुर पो. लहार जिला भिण्ड म.प्र. । 

2. मनीष अगासे/छत्तरलाल अगासे वार्ड  न. 20 बोदा रोड़ भटेरा तह व जिला बालाघाट म.प्र. ।

3

व्यावसायिक परामर्शदाता सह कम्प्यूटर सहायक

आशु बोपचे /मूलचंद बोपचे, ग्राम गोहारा पो. भण्डेरी तह. बैहर जिला बालाघाट म.प्र.

निरंक (कोई भी शेष आवेदक पात्र नही होने से प्रतिक्षारत सूची निरंक)

4

ट्रंस-डिसिप्लिनरी विशेष शिक्षक (श्रवण बाधित में डीईडीएसई/बीईडीएसई)

हरिप्रसाद लिल्हारे/चुड़ामन लिल्हारे, वार्ड नं. 14 ग्राम पो. बोदा तह व जिला बालाघाट म.प्र.

1.तनसुलाल बिसेन/चंदनलाल बिसेन, वार्ड नं. 12 ग्राम पो. भमोड़ी तह. व जिला बालाघाट म.प्र.

5

प्रांरभिक उपचार थेरेपिस्ट

निरंक (कोई भी आवेदक पात्र नही होने से निरंक )

निरंक (कोई भी शेष आवेदक पात्र नही होने से प्रतिक्षारत सूची निरंक)

6

केयर गिवर

रत्नदीप निकोसे/जयराम निकोसे, ग्राम बिठली पो. गर्रा तह. वारासिवनी जिला बालाघाट म.प्र.

निरंक (कोई भी शेष आवेदक पात्र नही होने से प्रतिक्षारत सूची निरंक)

नोटः- सरल क्रमांक 06 में दर्शित अभ्यार्थी अपने अनुभव प्रमाण पत्र के सत्यापन, सैलरी स्लीप, बैंक स्टेटमेंट, (ई.पी.एफ.पासबुक यदि कटौती हो तो) का सत्यापित प्रति प्राप्त करने के उपरांत ही अंतिम चयन करने का निर्णय लिया गया है।

(डी.एम.टी.द्वारा अनुमोदित)

उपसंचालक/सचिव

सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन

सशक्तिकरण बालाघाट