लोगो डिजाइन एवं स्लोगन प्रतियोगिता
मध्यप्रदेश विधानसभा निर्वाचन 2023 मतदाता जागरूकता के लिए लोगो डिजाइन करें एवं लिखें स्लोगन | पुरस्कार राशि प्रथम 21000 रुपये, द्वितीय 11000 रुपये, तृतीय 5000 रुपये | 10 प्रतिभागियों को रुपये 1100 का सांत्वना पुरस्कार | पुरस्कार दोनों श्रेणियों मे अलग अलग दिए जाएंगे |
नियम एवं शर्तें :
# प्रतियोगी की न्यूनतम उम्र 18 साल होना चाहिए।
# प्रतिभागी मध्यप्रदेश का मूल निवासी हो।
# लोगो डिजाइन मौलिक और आकर्षक होना चाहिए।
# सलोगन अधिकतम 25 से 30 शब्दों का मौलिक, अर्थपूर्ण और हिंदी भाषा में होना चाहिए।
# लोगो और सलोगन के लिए अलग-अलग प्रविष्टियां भेजें।
# प्रविष्टि के साथ प्रतिभागी अपना नाम, मोबाइल नंबर और जिले का नाम जरुर भेजें।
अंतिम तिथि : 15 अक्टूबर 2023
प्रतिभागी अपनी प्रविष्टि अपने नाम और मोबाइल नंबर के साथ contestceomp@gmail.com पर JPEG, PNG, और PDF फॉर्मैट में भेज सकते है|