जिले की तहसीलों के लिए स्थायी रूप से किराये का एक-एक वाहन उपलब्ध कराये जाने एवं अन्य कार्यालयों में किराये के वाहन लिये जाने हेतु निविदा आमंत्रण की संक्षिप्त सूचना
शीर्षक | विवरण | आरंभ करने की तिथि | अंतिम तिथि | फ़ाइल |
---|---|---|---|---|
जिले की तहसीलों के लिए स्थायी रूप से किराये का एक-एक वाहन उपलब्ध कराये जाने एवं अन्य कार्यालयों में किराये के वाहन लिये जाने हेतु निविदा आमंत्रण की संक्षिप्त सूचना | कार्यालय कलेक्टर बालाघाट अंतर्गत बालाघाट जिले की समस्त बारह तहसीलों के उपयोग के लिये स्थायी रूप से मासिक किराये का एक-एक बोलेरो वाहन अथवा उसके समकक्ष वाहन जिसकी अधिकतम कीमत सीमा रु. 6.50 लाख तक अथवा उसके समकक्ष तक का किराया का वाहन मुख्यालय पर एवं मुख्यालय से बाहर भ्रमण के लिए उपलब्ध कराया जाना है। अतः इसके लिये इच्छुक निविदाकारों/फर्मों से संलग्न निविदा प्रपत्र में दिनांक 29/03/2024 को प्रातः 11.00 बजे तक ई-निविदा आमंत्रित की जाती है। उक्त निविदा कार्यालय द्वारा गठित निविदा समिति के सदस्यों के द्वारा निविदा आमंत्रित करने की अंतिम तिथि व समय से 24 घंटे पश्चात दिनांक 30/03/2024 को प्रातः 11.00 बजे खोली जावेगी। |
08/07/2024 | 30/07/2024 | देखें (466 KB) |