• साइट का नक्शा
  • Accessibility Links
  • हिन्दी
बंद करे

सार्वजनिक सूचना

सार्वजनिक सूचना
शीर्षक विवरण आरंभ करने की तिथि अंतिम तिथि फ़ाइल
दावा आपत्ति: ओव्हर ब्रिज का निर्माण कार्य हेतु भटेरा रोड1313 मीटर रानीअंवतीबाई चौक से सेंटमेरी स्कूल तक अधिग्रहित भूमि

न्यायालय भू-अर्जन अधिकारी एवं अनुविभागीय अधिकारी बालाघाट
// ज्ञापन//

रा.प्र.क.0001/अ-82 वर्ष 2025-26
मौजा भटेरा रोड 1313 प.ह.नं. 13/1
तहसील व जिला बालाघाट म०प्र०

रा० प्र०क 0001/अ-82/ वर्ष/2025-26 बालाघाट कटंगी सेक्शन के रेल्वे कि.मी. 1045/2-3 पर लेवल कांसिग बी.के.-2 पर ओव्हर ब्रिज का निर्माण कार्य हेतु भटेरा रोड1313 मीटर रानीअंवतीबाई चौक से सेंटमेरी स्कूल तक अधिग्रहित भूमि, चूँकि राज्य शासन को यह प्रतीत होता है कि सलंग्न अनुसूची के खाने (1) से (4 तक दर्शित भूमि की अनुसूचि के खाने कमांक (6) मे दिये गए सार्वजनिक प्रयोजन के लिये आवश्यक है अथवा आवश्यकता पडने के संभावना है। अतः कलेक्टर महोदय बालाघाट द्वारा अधिसूचना का प्रकाशन भू-अर्जन पुर्नर्वासन और पुर्व्यवस्थापन में उचित पारदर्शिता का अधिकार अधिनियम 2013 की धारा 11 की उपधारा (1) के उपबंधो के अनुसार, इसके द्वारा सभी संबंधित व्यक्तियों को इस आशय की सूचना दी जाती है, कि राज्य शासन, इसके द्वारा अनुसूचित के खाने (5) में उल्लेखित अधिकारी को उक्त भूमि के संबंध में उक्त धारा-15 द्वारा दी गई शक्तियों का प्रयोग करने के लिये प्राधिकृत करता है:- इस कार्यालय में 60 दिवस के भीतर संबंधित भूमि में अपने स्वत्वों के संबंध में तथा इन स्वत्वों के मुआवजे की मांग पुनर्वास एवं प्रतिस्थापना के दावे के संबंध में कोई आपत्ति हो तो कलेक्टर महोदय बालाघाट के समक्ष विस्तृत जानकारी सहित प्रस्तुत कर सकते हैं।
सलंग्नः- खातेदारों की सूची
जारी दिनांक-03/06/2025
अंतिम तिथि – 02/08/2025

03/06/2025 02/08/2025 देखें (275 KB)
पुरालेख